एस. पी. सक्सेना/एन. के. सिंह/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बैंक मोड़ फुसरो में कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी ने 21 दिसंबर की संध्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
इससे पूर्व बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों तथा गैर राजनीतिक संगठनों के सैकड़ो समर्थक पुराना बीडीओ ऑफिस रेलवे गेट ढोरी से जुलूस की शक्ल में नारा लगाते फुसरो बाजार का भ्रमण करते हुए बैंक मोड़ पहुंचे। जहां उपस्थित नेताओं ने संयुक्त रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
इस दौरान कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, भीम आर्मी के गोवर्धन रविदास और सीपीआई के जवाहर लाल यादव ने कहा कि गृह मंत्री का अब तक पद से नहीं हटना और बाबा साहेब अंबेडकर पर हुए अपमान पर माफी नहीं मांगना भाजपा तथा आरएसएस का डॉ भीमराव आंबेडकर समेत दलित विरोधी मानसिकता को स्पष्ट करता है। जिसे कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिन पूर्व देश की संसद में बाबा साहेब के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी कर अपनी खोखली मानसिकता का परिचय दिया है। लिहाजा गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अमित शाह को पद से नहीं हटाया गया तो इंडिया गठबंधन तथा तमाम वैसे विचार समर्थकों द्वारा इसे लेकर पुरे देश में जोरदार आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि देश संविधान से न कि आस्था से चलता है।
अमित शाह ने दो सौ बार देश की संसद में बाबा साहेब का नाम लेकर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। यह देश के दलित, पिछड़ो, गरीब गुरबो का अपमान है। भीम आर्मी बोकारो जिलाध्यक्ष गोबर्धन रविदास ने कहा कि गृहमंत्री ने जो संसद में बाबा साहेब को अपमानित करने का काम किया है, उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि यदि देश बाबा साहेब के संविधान से नहीं चलता तो एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री नहीं बनता। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से माफी मांगने तथा अपने पद से स्तीफा देने की मांग की।
जुलूस तथा पुतला दहन में उपरोक्त के अलावा हरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, कृष्ण कुमार चांडक, वृज विहारी पांडेय, उत्तम सिंह, जयराम सिंह, सुबोध सिंह पवार, राजेश्वर सिंह, परवेज अख्तर, महफूज आलम, संतोष सिंह, मो. शमीम सहित अन्य शामिल थे।
27 total views, 27 views today