व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी करे प्रशासन-बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर दरगाह रोड स्थित दुकान से ज्वेलरी लूटकांड के सरगना समेत तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक दिसंबर को व्यवसायियों ने विरोध मार्च निकाला।
व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी करने, लुटकांड में घायल मो. असरफ को सरकारी खर्च पर ईलाज करने एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय दुकानदारों एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से सुरक्षा मार्च निकाला।
अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने जोर- जोर से नारे लगाते हुए बाजार भ्रमण के बाद दरगाह रोड में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को मो. गुलाब, आसिफ होदा, सुरेश साह, बासुदेव राय आदि ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए महिला संगठन ऐपवा नेत्री बंदना कुमारी ने कहा कि ताजपुर में लगातार लूट, छिनतई, अपराध की घटनाएं हो रही है। आसपास के रहिवासी बाजार आने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि दरगाह रोड में ज्वेलरी दुकान से गहना लुट कर भागने की घटना का पर्दाफाश भी नहीं हुआ और पुनः फैंसी ज्वेलरी लूटकांड की घटना हो गई।
महिला नेत्री ने घटना का उद्भेदन करने, सरगना समेत तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने, व्यवसायियों को सुरक्षा देने, घायल मो. असरफ को सरकारी खर्च पर ईलाज कराने एवं मुआवजा देने की मांग की है।
258 total views, 1 views today