टूटी सड़कें एवं नाला निर्माण नहीं तो वर्षांत जलमग्न होंगी सड़कें-सुरेंद्र सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इस वर्ष की पहली हल्की वर्षा में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद की लगभग आधा दर्जन सड़कें पानी-पानी हो गई है। यदि अविलंब नाला एवं सड़कों का निर्माण नहीं किया जाता है तो वर्षांत में सड़कें फिर जलमग्न रहेंगी।
जलमग्न सड़कों का भ्रमण कर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त बातें 19 अप्रैल को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि ताजपुर के दरगाह रोड, फलमंडी से पेट्रोल पंप जाने वाली सड़क, आलू मंडी रोड, बहेलिया टोला रोड, योगियामठ रोड, मोतीपुर बाईपास आदि सड़कें जगह-जगह टूटी पड़ी है। इन सड़कों के किनारे नाले नहीं बने हैं। हल्की वर्षा होते ही ये सड़कें पानी-पानी हो जाता है। कहा कि इस मार्ग पर पैदल यात्री तथा वाहनों को मार्ग बदलकर चलना पड़ता है।
उन्होंने नगर परिषद, प्रखंड एवं जिला प्रशासन से अविलंब उक्त सड़कों एवं सड़क किनारे नाले का निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले फिर एक बार उक्त मांगों को लेकर प्रखंड एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर स्मार-पत्र सौंपेंगी।
भ्रमण टीम में भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज आदि ने ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक पर सड़क किनारे फ्लाई ओवरब्रीज निर्माण कंपनी द्वारा खोदकर छोड़े गये गड्डे में पानी लगने एवं लगातार दुर्घटना होने पर चिंता जाहिर करते हुए मामले की जांच कर कंपनी पर कार्रवाई समेत निर्माण कार्य शुरू करने अन्यथा गड्ढ़ा भरने की मांग की है।
34 total views, 1 views today