तमाम अधूरे एवं खराब जलमिनार दुरूस्त कर जलापूर्ति की गारंटी हो-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। एक सप्ताह के अंदर मोटर को ठीक कर जलापूर्ति पुनर्बहाल नहीं होने पर स्थानीय रहिवासी आगामी 19 दिसंबर को जुलूस निकालकर बीडीओ का घेराव करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 4 दिसंबर को कहा कि मोटर में खराबी समेत अन्य गड़बड़ी के कारण पीछले-3-4 महीने से समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना के वार्ड-13 स्थित दोनों जलमिनार से जलापूर्ति बंद रहने से आमजन पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीओ एवं नलजल जेई को जानकारी दिये जाने के बाबजूद जलापूर्ति शुरू नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय रहिवासियों ने 4 दिसंबर को भाकपा माले के बैनर तले मुर्गियाचक में जनता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो. कादीर ने किया।
बैठक में बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मो. एकरामुल खान, मो. शकील, मो. कयूम, बिरजू कुमार, मो. तनवीर, काजल कुमारी, जिरबा देवी, पंकज कुमार, संजय पासवान, मोमीना खातुन, अन्नु पासवान, शमीना खातुन, रामसोगारथ पासवान, संजय पासवान आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में समस्याओं से संबंधित स्मार-पत्र तैयार कर 5 दिसंबर को बीडीओ को सौंपने एवं समाधान नहीं होने पर आगामी 19 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 3-4 महीने से स्थानीय रहिवासी पेयजल के लिए दर-दर दर भटक रहे है। किसी तरह वे अपने दैनिक कार्यों को निपटाते हैं।
जानकारी के बाबजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है। इसके खिलाफ आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। माले नेता ने क्षेत्र वासियों से बड़ी संख्या में भाग लेकर 19 दिसंबर को ताजपुर बीडीओ के घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।
86 total views, 1 views today