बेहतर ताजपुर बनाओ मुहिम को सफल करें ताजपुरवासी-सुरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर से लेकर ताजपुर तक कई सफल मुहिम का नेतृत्वकर्ता भाकपा माले के चर्चित नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बेहतर ताजपुर बनाओ मुहिम का शुरूआत किया है।

इस दीर्घकालीन मुहिम के तहत हरेक वार्ड में बैठक, जनसंपर्क, मुद्दे का चयन, सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तक्षेप, मुद्दे के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखने समेत धरना- प्रदर्शन, सभा आदि करने की योजना बनाये जाने की जानकारी 18 नवंबर को देते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उपजाऊ जमीन, आदि।

सस्ते श्रमिक एवं बेहतर सामरिक स्थिति की बदौलत ताजपुर बिहार राज्य एवं देश स्तर पर अपना पहचान रखता था, लेकिन चुप्पा, अपना घरभरू, भगोरा एवं भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के कारण ताजपुर आगे बढ़ने के बजाये पीछे जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दो सांसद, दो विधायक को जीताकर सदन भेजने वाला ताजपुर का सुधि कोई सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि नहीं लेते। फलस्वरूप कालान्तर में इसका अंग्रेज के जमाने का अनुमंडल का दर्जा समाप्त कर दिया गया। विधानसभा क्षेत्र समाप्त कर दिया गया।

माले नेता ने बताया कि ताजपुर में गंडक प्रोजेक्ट का अधूरा रह जाना, नून नदी परियोजना का अधूरा रहना, चप्पल फैक्ट्री, छड़ फैक्ट्री, सुधा डेयरी जैसे अनेकों कल- कारखाने एवं संस्थान का बंद हो जाना या फिर अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने से ताजपुर निचे के पायदान की ओर खिसकता चला गया। आज यहाँ की सड़के जर्जर है।

शहरी क्षेत्र में नाला का आभाव है। बिजली की आंखमिचौनी से रहिवासी अंधकार के आगोश में जीने को अभिशिप्त हैं। बाजार में बेतरतीब टेम्पू- टोटो समेत अन्य वाहनों के परिचालन से दुर्घटना के बाद जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। नगर परिषद द्वारा कूड़ा उठाव एवं फेंकने की जगह की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है।

इन कारणों से ताजपुर ठहराव का शिकार है। इसे अग्रगति देने के लिए भाकपा माले, आइसा, इनौस, ऐपवा आदि संगठनों ने सयुंक्त रूप से बेहतर ताजपुर बनाओ महिम शुरू किया है। माले नेता ने इस मुहिम में शामिल होकर इसे आगे बढ़ाने की अपील ताजपुर वासियों से किया है।

माले नेता द्वारा मुहिम में जारी मांगो में ताजपुर को जाम से मुक्त कराने, टेम्पू-टोटो समेत अन्य वाहनों का सड़क, चौक-चौराहे पर परिचालन एवं यत्र-तत्र, बेतरतीब ठहराव पर रोक लगाने, ताजपुर बाजार में जर्जर सड़क एवं पक्का नाला का निर्माण कराने, बाजार क्षेत्र में ठेला, खोमचा, फूटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली बंद करने, आदि।

बाजार क्षेत्र में प्रकाश सफाई, कूड़ा उठाव, कूड़ा फेंकने की जमीन की व्यवस्था करने, क्षेत्र में बढ़ते छिनतई, हत्या, अपराध पर रोक लगाने, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर रोक लगाने, दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र समेत तमाम विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में घूसखोरी पर रोक लगाने, पुल- पुलिया, नल-जल, नाला, आदि।

गैस, सड़क आदि के लिए खोदे गड्ढे को समतलीकरण की गारंटी करने, ताजपुर को पुन: अनुमंडल एवं विधानसभा का दर्जा देने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ- भगवानपुर पूर्व प्रस्तावित एवं सर्वेक्षित रेल लाईन योजना को मंजूर करने, ताजपुर में बालिका उच्च विद्यालय, महिला कॉलेज, एग्रो वेस्ट इंडस्ट्रीज, कल- कारखाने लगाने की व्यवस्था करने, शहर के हरेक चौक- चौराहे पर यात्रियों खासकर महिलाओं के लिए यात्री शेड, शौचालय का निर्माण कराने आदि शामिल है।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *