मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। धर्मपुर (Dharmpur में नाबार्ड के तत्वावधान में प्रदान रूरल एंडीएवोर्स एसोशिएन द्वारा स्टीचिंग, टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के सामापन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर,एलडीएम, शाखा प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णुुु (DDM NABARD Jayant Vishnu) ने कहा कि अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार वाट्सऐप एवं फेसबुक के माध्यम से करें। एलडीएम पी. के. सिंह ने कहा कि आगे बढ़ने में बैंक का जो सहयोग होगा वो हम करेंगे। प्रशिक्षुओ ने सिलाई एवं मिथिला पेंटिंग बना कर अपना अपना हुनर दिखाया। संस्था के सचिव विवेक कुमार ने सभी अतिथिओ का स्वागत किया। मौके पर यूनियन बैंक धरमपुर के शाखा प्रबंधक कैलाश चंद्र साहू, लीड बैंक से विकास कुमार एवं युथ मोटिवेटर कुंदन कुमार राय, गीता राय, सुरेश कुमार राय, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, भोला कुमार एवं सभी प्रतिभागीगण मौजूद थे।
363 total views, 1 views today