गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में शिव भक्तों द्वारा शिव-पार्वती की भव्य झांकी निकाली गयी।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर के नगर महादेव पतालेश्वर स्थान से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी देवी देवताओं की झांकी के साथ शिव की बारात धूमधाम से निकली, जो हाजीपुर शहर के मुख्य मार्ग से कचहरी स्थित मैदान स्टेडियम में समाप्त हुई। इस बार की झांकी में जिले और आसपास के सभी बैंड बाजा वाले और स्थानीय कलाकार शामिल हुए।
बताया जाता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नगर महादेव के गाड़ी के गाड़ीवान बने। प्रातः 11 बजे पतालेश्वर महादेव मंदिर परिसर से निकली झांकी संध्या 7 बजे तक नगर भ्रमण करती रही। इस झांकी को देखने के लिए पूरे वैशाली जिले के रहिवासी शामिल हुए। पुरुष, महिला और बच्चों का सड़क किनारे जमघट लगा रहा।
बताया जाता है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय लगातार चार दशक से नगर महादेव की झांकी के गाड़ीवान बनते आए हैं। इस बार की शिव बारात झांकी में राय के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह भी शामिल हुए।
बताया जाता है कि इस बार की झांकी में स्थानीय कलाकारों ने बहु रूप धारण कर अपना कर्तब दिखाए। पहली बार झांकी के इतिहास में इस बार एक दुखद घटना भी घाटी। झांकी में शामिल एक बाल कलाकार सहित दो रहिवासी धूप बत्ती की चिंगारी से आग लगने की वजह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया।
घायलों में एक को गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक 12 वर्षीय युवा पासवान चौक का और दूसरा 19 वर्षीय युवक है, जो झांकी में पतालेश्वर मंदिर से ही शामिल हुआ था।
309 total views, 1 views today