प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 26 जुलाई को विजन टेस्टिंग के तहत वाईएमसीए बेरमो के सौजन्य से ‘नेत्र-जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 लोगों का नेत्र जांच किया गया।
शिविर में लोगों का नेत्र जांच कर रहे डॉ एस कुमार ने बताया कि यहां करीब 40 लोगों के नेत्र जांच हुई, जिसमे दो लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये। उन्होंने बताया कि रोगियों को दवा भी दी गई एवं चश्मा लेने की सलाह दिया गया। डॉ एस कुमार का सहयोग चंदन कुमार एवं महेश हज्जाम कर रहे थे। इस अवसर पर पंचायत की ओर से मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जयराम टुडू मौजूद थे।
187 total views, 1 views today