प्रखंड मुख्यालय पर मांगों को लेकर दिया सांकेतिक धरना

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। पूर्व घोषित सांकेतिक धरना के तहत बगोदर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 18 जुलाई को गिरिडीह जिला (Giridih) के हद में बगोदर प्रखंड परिसर पर धरना दिया गया।

धरना के क्रम में कहा गया कि वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन का फार्म भरने हेतू बी.एल.ओ को अधिकृत की गई है। बी. एल.ओ फार्म भरने के नाम पर रकम वसूली कर रहे है तथा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि खामोश है।

इस परिप्रेक्ष्य में बगोदर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बीते 6 जुलाई को प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर द्वारा उपायुक्त गिरिडीह को 11 जुलाई को तीन सूत्री मांग पत्र संकेतिक धरना अनुमानित सूचनार्थ के लिए अनुरोध कि गई थी। लेकिन कुछ कारणों से 18 जुलाई को ई मेल के द्वारा सुचित किया गया।

जिसके तहत धरना दिया गया। जिसमें कहा गया कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र को प्रशासनिक अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। न लोकसभा न विधान सभा सबसे बड़ी ग्राम सभा है।

जानकारी के अनुसार धरना स्थल पर मनोज कुमार गुप्ता पहुंचकर उनकी जायज मांगों का समर्थन किया और कहा कि जो मांगे हैं उसमें जल्द ही कुछ सुधार किया जाएगा। मौके पर भीखी राम पासवान, विश्वनाथ साव, मुमताज अंसारी, शाहनवाज अंसारी, कुंजलाल साव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *