ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama prasad mukherjee) बलिदान दिवस तेनुघाट भाजपा कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि वह जनसंघ के संस्थापक थे।
उन्होंने कहा कि हमें उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। उनके किए गए कार्यों का बखान करते हुए सभी को कहा की हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। उपस्थित सभी गणमान्यों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं फूल माला अर्पित किया। इसके बाद सभी ने तेनुघाट चौक पर शिव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर योगेंद्र पांडेय, तेज नारायण तिवारी, मुन्ना श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, प्रीतम यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे।
356 total views, 1 views today