विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर लड्डू फैक्ट्री के समीप खड़ी हाईवा में स्विफ्ट डिजायर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बोकारो रेफर कर दिया गया।
बोकारो जिला के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग में लड्डू फैक्ट्री के समीप खड़ी हाईवा डंपर में कथारा से गोमियां की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक JH09AX/ 2274 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार 7 फरवरी की दोपहर लगभग 3 बजे कार की स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण कार चालक खड़ी हाईवा से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार चालक 30 वर्षीय सूरज सिंह बुरी तरह घायल हो गया। गाड़ी में मौजूद एक अन्य शख्स 30 वर्षीय विकास मिश्रा को हल्की चोट लगी है।
घटना के बाद आसपास के रहिवासी घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर आनन फानन में पास के मेडिको हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि घायल सूरज सिंह के माथे में बारह टांके लगी है। डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बीजीएच बोकारो रेफर करने की बात कही। दोनों घायल कथारा एक नंबर कॉलोनी के रहिवासी बताये जा रहे हैं।
239 total views, 1 views today