एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कर्नाटक में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस की अपेक्षा से अधिक सीट लाने से हर्षित कांग्रेस जनों द्वारा जगह-जगह मिठाई बांटकर तथा पटाखा फोड़कर जश्न मनाई जा रही है। इसी को लेकर 13 मई की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में भी कांग्रेस जनों द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों के बीच मिठाई बांटी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई की संध्या कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत को लेकर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जारंगडीह स्थित यूनियन कार्यालय परिसर में जमकर मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस तथा यूनियन कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
मौके पर राकोमसं नेता वरूण कुमार सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जीत धर्म निरपेक्षता और राष्ट्रवाद की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस जीत से केंद्र की भाजपा सरकार को सबक लेने की जरूरत है। अन्यथा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा का नाम लेने वाला नहीं बचेगा।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत वहां की जनता के वसुदेव कुटुंबकम और धर्मनिरपेक्षता को सर्वोपरि मानती है। इसलिए वहां की जनता ने कांग्रेस को अपना भरपूर समर्थन दिया है।
मौके पर अशोक ओझा, अंजनी सिंह, पप्पू लाला, अनिल सिंह, पप्पू प्रसाद, परशु राम, किशून मंडल, ईश्वर मंडल, संदीप यादव, विनोद मंडल, रितेश शर्मा, संजय प्रसाद सहित दर्जनों कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे।
289 total views, 1 views today