चिकित्सक ने रेटिना फटकर आंख के अंदर ब्लड क्लोकिंग बताया, ठीक होने के आसार कम
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा किए गये आतिशबाजी के दौरान छोड़े गये पटाखें से एक मिठाई दुकानदार का आंख जलने की खबर है।
बताया जाता है कि आतिशबाजी की चपेट में आने के बाद बेहोशी की स्थिति में उक्त दुकानदार को परिजन एवं पड़ोसी द्वारा जल्दबाजी में वाहन से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर एन सिंह के यहाँ ईलाज के लिए ले जाया गया। गहन चिकित्सा जांच के बाद डॉ ने आंख का रेटिना फट कर आंख में खून जमा होना बताया है।
आंख से बिल्कुल नहीं दिखाई देने पर डाक्टर ने मरीज को समस्तीपुर के आदर्शनगर स्थित सोनोलोजिस्ट डॉ अमृता के यहाँ भेज दिया, जहाँ सोनोग्राफी एवं अग्रेतर ईलाज की प्रक्रिया जारी है।
पीड़ित दुकानदार की पहचान ताजपुर के नीमचौक स्थित यश्वी स्वीट्स के मालिक अरुण प्रसाद गुप्ता के रुप में की गई है। पीड़ित दुकानदार पुत्र भाकपा माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने बताया कि चुनाव जीत के जश्न में युवकों द्वारा दुकान के नीचे सड़क पर सुतली वाला पटाखा छोड़ा जा रहा था जो उड़कर उसके पिता के आंख में पड़ गया, जिससे उनकी आंख से खून निकलने लगा और उनकी आंख की रोशनी चली गई।
उन्होंने बताया कि पटाखा छोड़ने वाले के शख्स के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। कहा कि मामले का निबटारा सामाजिक स्तर पर किया जाएगा।
116 total views, 1 views today