एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में 18 दिसंबर को पंचायत समिति सदस्य के देखरेख में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार के कामता पंचायत के ग्राम दामोदर और कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। कुजरी में जहां 60 बच्चों को स्वेटर दिया गया वहीं दामोदर में 30 बच्चों के बीच स्वेटर वितरित की गई।
इस अवसर पर कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, कुजरी आंगनबाड़ी सेविका सुषमा वैद्य, दामोदर आंगनबाड़ी सेविका सनिचरया देवी, वार्ड सदस्य चमेली देवी, सनीफ मियां ने संयुक्त रूप से स्वेटर वितरित किया।
मौके पर पंसस अयुब खान ने बच्चों से कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसलिए स्वेटर पहनकर ही केंद्र पहुंचे। स्वेटर वितरण के अवसर पर कुजरी की सहायिका मनीषा देवी, दामोदर की सहायिका कमला देवी, सुनीता देवी, राजो देवी, काजल देवी, असमीना बीवी, रजीना बीवी, हमीमा बीवी, हलीमा बीवी, अनिल कुमार साव, राजन कुमार, टिपया देवी, रनवा देवी, रिंकी देवी, ललीता देवी समेत दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today