एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। पूरे देश में 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाया गया। हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस साल सरदार वल्लभ भाई पटेल का 145वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर 31 अक्टूबर को बीएडके (B&K) महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए शपथ लिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जीएम एम (GM . M) के राव ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बरकरार रखने तथा देश वासियों के बीच एकता का संदेश फैलाने का अपील किया। यहां एसओपी राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी मनोरंजन सिंह, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित काफी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम यहां लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शपथ ली। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि और उनके राष्ट्रीय एकता और अखंडता के कार्य को स्मरण किया गया।
209 total views, 1 views today