जोनल आईजी ने बोकारो एसपी को कार्रवाई का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर नाइन स्थित श्रृंगार दुकान 4 सितंबर को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जब एक महिला समूह द्वारा पति-पत्नी विवाद को लेकर कार्रवाई शुरु की। बताया जाता है कि श्रृंगार दुकान के संचालक द्वारा सरेआम स्वर्णिम नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा माया पांडेय के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना दोपहर लगभग 1 बजे की बतायी जा रही है। मौके पर पुलिस ने आरोपी निरंजन महतो को पकड़ कर थाना ले गई है। मामले की जानकारी फाउंडेशन की अध्यक्षा द्वारा जोनल आईजी को दे दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पति पत्नी में बीते 18 वर्ष से चल रहे आपसी विवाद सुलझाने को लेकर 4 सितंबर की दोपहर स्वर्णिम नारी शक्ति फाउंडेशन अध्यक्षा माया पांडेय तथा उपाध्यक्ष रूबी चौधरी के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन महिलाएं निरंजन महतो के सेक्टर नाइन स्थित श्रृंगार दुकान पहुंची।
बातचीत के क्रम में ही निरंजन महतो भड़क गए और अपनी पत्नी ढुल्लू देवी को पीट पीटकर बेहोश कर दिया। इस क्रम में बीच बचाव करने आई फाउंडेशन की अध्यक्षा सहित अन्य महिलाओं के साथ भी आरोपी महतो ने मारपीट शुरू कर दी। जिसका बीडिओ फाउंडेशन द्वारा मीडिया कर्मियों को भेजा गया है।
बताया जाता है कि मारपीट के क्रम में दोनों तरफ से जमकर थप्पड़बाजी व चप्पलें चली। बाद में घटना स्थल पर पहुंची सेक्टर नाइन हरला थाना पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया तथा आरोपी महतो को पकड़कर थाना ले गई।
इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने बताया कि वर्ष 2006 में उसका विवाह निरंजन के साथ हुआ था।
इसके बाद से आरोपी द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। उसने बताया कि बीच में उसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा पकड़कर उसके पति को तेनुघाट जेल भेज दिया गया था। बाद में उसके पिता द्वारा जमानत पर उसे छुड़ाया गया था।
महिला के अनुसार उसके 16 वर्ष का एक पुत्र भी है, जिसका भरण पोषण उसके पति द्वारा नहीं किए जाने के कारण वह अपने नानी घर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। पीड़िता के अनुसार पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने स्वर्णिम नारी शक्ति फाउंडेशन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, उसके बाद आज उक्त घटना घटित हुआ।
इस संबंध में फाउंडेशन की अध्यक्ष माया पांडेय का कहना है कि पिछले 1 वर्ष से फाउंडेशन द्वारा लगातार उसके पति को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी आलोक में आज जब वे आरोपी की दुकान पर पहुंची तो आरोपी द्वारा उल्टा उनके चरित्र पर उंगली उठाते हुए उनके तथा साथ की महिलाओं के साथ मारपीट की गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने जोनल आईजी माइकल एस राज से भेंट कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा मारपीट के क्रम में उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल होकर घटनास्थल पर ही बे mहोश को गई थी।
इस संबंध में बोकारो के जोनल आईजी माइकल एस राज ने कहा कि उन्हें स्वर्णिम नारी शक्ति फाउंडेशन अध्यक्षा द्वारा शिकायत की गई है। इसे लेकर उन्होंने बोकारो के पुलिस अधीक्षक पुज्य प्रकाश को समुचित कानूनी कार्रवाई का निर्देश दे दिया है।
165 total views, 3 views today