विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। हल्की बारिश में हीं गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग वन बी मार्ग पुरी तरह जलमग्न हो गया। पूर्व मुखिया ने कहा कि अधिकारियों ने नाली दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड (Gomiyan block) के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग स्थित स्वांग वन बी का इलाका बीते दिनों हुई हल्की बारिश में पुरी तरह जलमग्न हो गया। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों को थोड़ी देर में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोपहिया एवं चार पहिया वाहन किसी तरह सड़क से गुजर गए।
आसपास के रहिवासियों ने कहा कि लाखों की लागत से बनी नाली किसी काम की नहीं है। रहिवासियों के अनुसार पानी तो सड़क पर ही जम जाती है, फिर ऐसी नाली का क्या फायदा।
इस संबंध में स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने कहा कि पानी सड़क पर जमा होना चिंता का विषय है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए अधिकारियों से बात की तो नाली दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है।
330 total views, 1 views today