एस. पी. सक्सेना/बोकारो। युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं शिकागो धर्म सम्मेलन में विश्व को अपने देश के धार्मिक महत्त्व से आश्चर्यचकित करने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती जगह-जगह 12 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
युवा दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति वर्ष देश में 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अल्प आयु में ही विश्व को धर्म की शिक्षा देकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया था। उनके जीवन चरित्र से हमें सीख लेने की जरूरत है।
विद्यालय के वरीय शिक्षक एवं विज्ञान विभागाध्यक्ष युगल किशोर झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने के लिए हमें दृढ संकल्प और एकाग्र चित्त बनना पड़ेगा।
तभी हम सफलता के आयामों को पा सकते हैं। झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मात्र 39 वर्ष की अल्पायु में अतुलनीय काम कर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा उक्त विद्यालय के वरीय शिक्षक बीरमणि पांडेय, साजेश कुमार, अनिता सिंह, रीता कुमारी सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
203 total views, 1 views today