विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिले के हद में बेरमो उपचुनाव के चुनावी समर में गोस्वामी समाज की अनदेखी से स्वामी हंस आनंद गिरि इन दिनों खासे नाराज लग रहे हैं।
बेरमो में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा कई ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गोस्वामी समाज के लोगो की अनदेखी से स्वामी हंस आनंद गिरि सख्त नाराज हैं। इस संबंध में स्वामी ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों को गोस्वामी समाज दिखाई नहीं देता, जबकि बेरमो विधानसभा के चंद्रपुरा, फुसरो, तारमी, चिरूडीह, अमलो ,चलकरी, अंगवाली, ढोरी बस्ती, कथारा आदि क्षेत्रों में गोस्वामी समाज के करीब 15000 मतदाता है। उन्होंने कहा कि हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जो काफी दुख की बात है। हम सदैव एक ही पार्टी को वोट करते रहे हैं। किसी भी दल को हमारी सुध नहीं। जहां हमें संरक्षण व सम्मान मिलेगा। हमारा समर्थन वही रहेगा, जहां से मिलेगा चोट वहां नहीं पड़ेगा वोट।
प्रहरी संवाददाता/
897 total views, 1 views today