एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता मजदूर संघ से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (आरकेएमयू) क्षेत्र के महाप्रबंधक से मिलकर समस्या समाधान का पहल करेगा।
उक्त बातें बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जारंगडीह खुली खदान रेस्ट शेल्टर में 29 दिसंबर को आरकेएमयू कथारा क्षेत्रीय सचिव अनूप कुमार स्वाईं ने कही। स्वाईं जारंगडीह परियोजना खुली खदान रेस्ट शेल्टर में मजदूरों के साथ बैठक कर रहे थे।
बैठक में स्वाईं ने कहा कि कामगारों का बेसिक का 1 प्रतिशत प्रबंधन द्वारा बिजली बिल के नाम पर काट लेती है, जबकि क्षेत्र में बिजली की हालत खस्ताहाल है। इसके अलावे मजदूर कॉलोनियों की साफ सफाई व मरम्मत नगन्य है। उन्होंने कहा कि कई मजदूर आवासों के समक्ष नालियों में बजबजाते कीड़े देखे जा सकते हैं।
स्वाईं ने कहा कि काम करने वाले मजदूर को प्रबंधन संडे ओटी न देकर बड़े-बड़े यूनियन पदाधिकारियों का लल्लो चप्पो करने वाले वैसे कामगारो को प्रबंधन द्वारा संडे ओटी दिया जाता है। यह कहीं से भी कंपनी हित और देश हित में नहीं है। इन तमाम सवालों को लेकर वे जल्द ही क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार से भेंट कर मामले में पहल करने का आग्रह करेंगे।
स्वाईं के अनुसार इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी मौके पर स्वाईं के अलावा जारंगडीह शाखा सचिव खगेश्वर रजक, शाखा अध्यक्ष संजय कुमार, कोलेश्वर रजक, जेजे सांगा, श्याम सुंदर, प्रेमलाल, अजय महतो, बहाल मुंडा आदि उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today