प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। सीटू से संबद्ध एनसीओईए (NCOEA) स्वांग वाशरी शाखा के नेताओं के साथ 5 मार्च को गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में सीसीएल (CCL) स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार के साथ एक परिचयात्मक बैठक हुई। इस बैठक का नेतृत्व एनसीओईए कथारा एरिया सचिव प्रदीप कुमार विश्वास एवं एरिया अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर कर रहे थे।
बैठक (Meeting) का नेतृत्व कर रहे यूनियन के क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने स्वांग वाशरी परियोजना के नए परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार को बधाई दिया। साथ हीं कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि नए परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वांग वाशरी के मजदूरों के लंबित समस्याओं का समाधान होगा।
उन्होंने कहा कि स्वांग वाशरी में मजदूरों की बहुत सारी समस्याएं हैं, जो पिछले कई महीनों से लंबित है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि नए परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में लंबित पड़े सभी समस्याओं का समाधान होगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि स्वांग वाशरी में कार्यरत सभी मजदूर वाशरी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए यहां कार्यरत मजदूरों का हक और अधिकार जरूर उन्हें मिलना चाहिए।
यूनियन के शाखा सचिव राकेश कुमार ने परियोजना पदाधिकारी को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि अविलंब हमारे यूनियन के साथ 13 सूत्री मांग के समाधान हेतु वार्ता की जाएगी और हमारी मांगों के समाधान के लिए समुचित कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि स्वांग वाशरी में कार्यरत सभी मजदूरों का हक और अधिकार मिले।
वार्ता में यूनियन के कथारा एरिया के सहायक सचिव कमलेश गुप्ता, एरिया कमेटी सदस्य समीर हलदर, शाखा अध्यक्ष संतोष मोदी, उपाध्यक्ष सोबिया देवी, देवराज गुप्ता, सहायक सचिव लखेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष फिरोज मियां, कार्यकारिणी सदस्य मोहन कमार, बासुदेव रविदास, देवचरण प्रजापति आदि शामिल थे।
210 total views, 1 views today