एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर सीसीएल (CCL) के विभिन्न क्षेत्रों में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर 16 जून की सुबह सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर सहित क्षेत्र के विभिन्न परियोजना कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेन्द्र कुमार पंजाबी (General manager Mahendra Kumar Panjabi) ने महाप्रबंधक कार्यालय परिसर के शमक्ष अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की सपथ दिलाई। उक्त जानकारी महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी (सीएसआर) चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा कहा गया कि हर व्यक्ति को पहले खुद को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।
स्वच्छता का तात्पर्य यह है कि व्यक्ति जहाँ रह रहा हो उस घर, गली, मुहल्ले, कार्यस्थल आदि को स्वच्छ बनाए रखे। यदि हम इस बात को अपने में आत्मसात कर इसे कार्य रुप में लागू कर लें तो सही रूप में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था, वह साकार होगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना सतानन्द शर्मा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वित्त प्रबंधक प्रीतम कुमार, वीटी सेंटर प्रभारी सुनिल कुमार गुप्ता, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, एस डी रत्नाकर, के अलावा सबा मखदूम, नीरंजन विश्वकर्मा, आदि।
शब्बीर अहमद अंसारी, निवारण केवट, अमीतेश प्रसाद, रुमकी मित्रा, मदन कुमार घासी, खुवाली मंडल, गोरी शंकर, विभा रानी, विक्रम कुमार, अमित टोप्पो, राकेश कुमार आदि कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता जागरुकता की सपथ ली।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी में पीओ उमेश कुमार (PO Umesh Kumar) ने परियोजना कार्यालय के शमक्ष उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। स्वांग वाशरी में पीओ बिजय कुमार ने परियोजना कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कामगारों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
जबकि जारंगडीह परियोजना कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर परियोजना कार्यालय में आजादी महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा दिवस का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वातावरण को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के संकल्प के साथ-साथ स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना पदाधिकारी दुबे ने कहा कि क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखना हम सबों की जिम्मेवारी है। उन्होंने परियोजना के विभिन्न कॉलोनियों को साफ सफाई पर उपस्थित ठेकेदारों को युद्ध स्तर सफाई करने का सख्त निर्देश दिया।
इस मौके पर परियोजना के उप कार्मिक पदाधिकारी सुभाष चंद्र पासवान, सिविल विभाग के परियोजना अभियंता ज्ञानवर्धन लाल, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय के अलावा बृजेश कुमार सिंह, सुरजीत कुमार सिंह, संजय कुमार आदि परियोजना कार्यालय के तमाम पुरुष एवं महिला कर्मी मौजूद थे।
173 total views, 1 views today