पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम व् जागरूकता संगोष्ठी संपन्न

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर के प्रांगण में 23 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

महाविधालय परिसर में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्वच्छता से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रुप से अपने विचार व्यक्त किए। साथ हीं स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने साथ-साथ दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया।

संगोष्ठी में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों, महाविद्यालय कर्मियों एवं शिक्षकों की भागीदारी रही। इन स्वयं सेवकों और कर्मियों ने न सिर्फ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में बहुमूल्य योगदान दिया, बल्कि स्वच्छता से संबंधित विभिन्न जानकारियां बच्चों को उपलब्ध कराई।

संगोष्ठी की अध्यक्षता गणित विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार राय एवं मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. राजकिशोर सिंह ने की। जबकि प्रो. अजीत कुमार राय, हरिकांत बरुआ, वीर मणि राय, प्रो. पप्पू कुमार राय, प्रो. अरुण कुमार यादव, डॉ सुषमा कुमारी, प्रो. संगीता कुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने स्वच्छता से होने वाले फायदे के बारे में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया।

उन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं अपने साथ-साथ दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की बात कही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार लगातार 2 अक्टूबर तक अबाध रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रोफेसर राज किशोर सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी बच्चों एवं महाविद्यालय कर्मियों को दी।

कई स्वयं सेवकों जिसमें मोहम्मद नूरेन, नितेश कुमार, राजीव कुमार, रीमा कुमारी, राजनंदनी, रितु कुमारी, सुनीता कुमारी आदि ने भी इस प्रोग्राम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

 73 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *