विद्यालयों में प्रतियोगिता व् कॉलोनीयों में की गयी सफाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 28 जून को महाप्रबंधक कार्यालय से स्वच्छता का संदेश फैलाने को लेकर स्वच्छता रथ रवाना किया गया। स्वच्छता रथ को क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रथ आस पास के सभी परियोजना एवं कॉलोनी का भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाएगी, ताकि रहिवासियों में सफाई के प्रति जागरूक लायी जा सके।
इसके अलावा इस अवसर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जूट के थैला का वितरण किया गया। वही आगामी 30 जुन को फलदार वृक्ष वितरण एवं रोपण का भी कार्यक्रम भी रखा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सहयोग से स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता से जुड़े नुक्कड़ नाटक के मंचन का भी निर्णय लिया गया है। आने वाले दिनों में डस्टबिन वितरण का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे आस पास के रहिवासियों को गीले एवं सूखे कचरे के निष्पादन में सहूलियत होगी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयो में निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे अब तक 11 विद्यालय के 1022 छात्रों ने भाग लिया है। जिसमें स्वच्छता संबंधी लेखन प्रतियोगिता में क्षेत्र के 11 विद्यालयों के 411 प्रतिभागी, ड्राइंग प्रतियोगिता में 559, क्विज प्रतियोगिता में 2 विद्यालयों के 52 तथा स्वच्छता की पाठशाला प्रतियोगिता में कन्या उच्च विद्यालय कथारा की 50 छात्राओं ने भाग लिया है।
क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस 30 जून को क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो पर नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रैली के आयोजन की योजना है। साथ हीं स्वच्छता पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 1 जुलाई को ऑफिसर क्लब कथारा में आयोजित किया जाएगा।
150 total views, 1 views today