राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में एक अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितम्बर से की गई थी। जिसके अंतगर्त बोकारो थर्मल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें सफाई अभियान, सफाई कर्मियों हेतु सुरक्षा संबंधी कार्यशाला, डीवीसी कर्मचारियों हेतु नारा लेखन प्रतियोगिता इत्यादि शामिल है।
समापन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख आनन्द मोहन प्रसाद ने स्वच्छता संबंधी अपने विचार रखें एवं सभी से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का अनुरोध किया। इसके उपरांत नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को परियोजना प्रमुख द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान दीनानाथ शर्मा, द्वितीय स्थान केरल टुडू एवं तिसरा स्थान बेनुधर बेहरा ने प्राप्त किया।
सभी सफाई कर्मियों को शीतकालीन जैकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबंधक मानव संसाधन अनुराग सिन्हा एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा।
107 total views, 1 views today