बोकारो थर्मल में शपथ ग्रहण के साथ स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ

राजेश कुमार/बोेकारो थर्मल (बोेकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल स्थित प्लांट तकनीकी भवन में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, की थीम के तहत स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर 18 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने स्वच्छता ही सेवा के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी शपथ पत्र को हिंदी में पढकर समस्त अधिकारी व कर्मचारी को शपथ दिलाया। इसके बाद समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्लांट मेन गेट के समीप श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रधान ने सभी से अपील की। साथ हीं कहा कि हम सभी को अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना हैं एवं सप्ताह में 1 (एक) घंटा का श्रमदान देकर सफाई अभियान चलाना है। उप महाप्रबंधक प्रशासन बी जी होलकर ने सभी को साधुवाद देते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर एवं कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखना हैं एवं गंदगी को हमारे गांव से तथा देश से दूर भगाना है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएवंएम) एस. भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बी. जी. होलकर, उप महाप्रबंधक नरेश मुरास्कर, अबुजर सिवली, अखलेन्दू सिंह, सरफराज शेख, सोमेन मंडल, तिताबुर रहमान, सुशील कुमार, तारीक सईद, एम के चौधरी, रोहित कुमार, अंजू बोईपाई, अनुराग सिन्हा, रवि सिन्हा, शाहिद इकराम, सूरज तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *