प्रत्येक जरुरतमंदो को पच्चीस हजार प्रतिमाह दे सरकार
युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। स्वाभिमान पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में “पूछता है झारखंड (Jharkhand) – पूछता है भारत” अभियान के तहत लॉक डाउन और असंगठित क्षेत्र के लोगों की समुचित देखभाल के मुद्दे पर एक दिवसीय वर्चुअल आंदोलन चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी सुनील महतो (Sunil Mahato),रांची लोक सभा प्रभारी कमलनाथ मांझी, सिल्ली विधान सभा प्रभारी अधिवक्ता गोपेश्वर महतो के अलावा कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
स्वाभिमान पार्टी के इस आंदोलन में सभी ने अपने अपने घरों में ही धरना प्रदर्शन किया तथा प्ले कार्ड द्वारा अपने विषय व मांग को सोशल मीडिया द्वारा लोगों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक किया। इस संदर्भ में पीएम तथा सीएम को भी ईमेल द्वारा मांग पत्र भेजा गया। मांग में कहा गया कि अगर लॉक डाउन ही करोना समस्या का एक मात्र समाधान है, तो पूरे प्रदेश में सीधे एक साल का कंप्लीट लॉक डाउन लगा दिया जाये और असंगठित क्षेत्र के लोगों के जीवन रक्षण के लिए राज्य के हर पांच सदस्यीय मतदाता परिवार के लिए एक साल तक कम से कम 25,000 रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था की जाये।
589 total views, 1 views today