रस्साकशी के खेल में शिक्षिकाओं ने भरी हुंकार
मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के लोकप्रिय साधु वासवानी हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। आरसीएफ, टाउन शीप के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुए सालाना खेल दिवस की प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों को समाहित किया गया था।
खेल दिवस का का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सतवंत कौर ने ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य श्रीमती परमजीत कौर, पर्यवेक्षक श्रीमती रसिका, प्राथमिक प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता, प्री-प्राइमरी प्रमुख श्रीमती लवीना आदि मौजूद थीं। खेल दिवस पर छात्रों के साथ -साथ शिक्षिकाओं ने भी रस्साकशी और वॉलीबॉल में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि साधारण व आम बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाला चेंबूर का लोकप्रिय साधु वासवानी हाई स्कूल (एस वी एच एस) कई मायनों खास माना जाता है। इस स्कूल में हर तबके के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। एसवीएचएस के दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में लंगड़ी, होपिंग, रनिंग, पोटेटो रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलों में छात्रों का जलवा देखने लायक था।
इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप थ्री छात्रों को सम्मानित किया गया। आरसीएफ, टाउन शीप के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल समिति की ओर से इस खेल प्रतियोगिता को भव्य रूप देने की कोशिश की गई।
इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के आलावा एसवीएचएस के अन्य छात्र और छात्राओं ने स्टेडियम रूपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल का भरपूर आनंद लिया।
बताया जाता है कि अंतिम दिन प्राथमिक, पूर्व प्राथमिक और हाई-स्कूल की शिक्षिकाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। खेल दिवस का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया इस अवसर पर प्रिंसिपल सतवंत कौर ने सभी शिक्षिकाओं का आभार माना और छात्रों को बधाई दी।
189 total views, 1 views today