प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सुवर्ण बनिक (बंगाली) परिवार की एक बैठक 24 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में कृष्णा दत्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बुजुर्ग किष्टो पाल व संचालन अंजनी कुमार पाल ने किया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से सुवर्ण बनिक समाज को एकजुट करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही गांव में घर घर जाकर रहिवासियों से संपर्क कर समिति से जोड़ने संबंधी आम सहमति बनी। बैठक में रहिवासियों ने काफी उत्साह दिखाते हुए समिति को हर तरह से सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान समाज की ओर से नेतृत्व करते हुए कृष्णा दत्ता ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के समाज के रहिवासियों को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैनामोड़ में समिति के द्वारा भव्य धर्मशाला बनाने का संकल्प समिति के सदस्यो ने लिया है, जिसमे समाज के सभी गणमान्य जनों की परस्पर सहभागिता अत्यंत जरूरी है। यह भी कहा कि समिति के सदस्य गांव गांव जाकर सघन सदस्यता अभियान चलाकर रहिवासियों को जोड़ने का काम करेंगे।
मौके पर करहरिया से कृष्णा दत्ता, जैनामोड़ से हराधन कुमार दत्ता, पुनु डे, सतीश दत्ता, बाँधडीह से डोमन चंद्र डे, फुसरो से गोपी डे, विश्वजीत पाल, जीतन पाल, सूरज कुमार दत्ता, हारू चंद्र पाल, झूलन दत्ता, सत्यम पाल, नीलाम्बर कुमार पाल, निरंजन डे, शंकर डे, मदन डे, शंभु पाल, शंकर कुमार पाल, फनी डे, बाटुल डे, मंगरु पाल, संजय पाल सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today