विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना के हद में स्वांग स्थित बंद पड़े खदान में कोयला चुनने गये स्थानीय दो युवको की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मृतक शादीशुदा थे। दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार 13 फरवरी की दोपहर पलिहारी गुरुडीह पंचायत रहिवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार तथा 40 वर्षीय बिजय कांदू घर से कोयला चुनने के लिए स्वांग कोलियरी करीब दोपहर 2 बजे निकले थे। संध्या में उनके परिजनों के पास उनकी मौत की खबर पहुंची।
परिजनों के अनुसार दोनों युवक राकेश कुमार एवं विजय कान्दु अपने घर से कोयला चुनने की बात कह कर निकले थे। स्थानीय रहिवासियों ने जानकारी दी कि पलिहारी गुरुडीह पंचायत के दो युवक बेहोश पड़े है। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें स्वांग स्थित सेवा सदन अस्पताल में लाया।
चिकित्सकों की सलाह के बाद तुरंत गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हें ले जाया गया। जहां अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोमियां थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अहमद अली खान हॉस्पिटल पहुंचे और कागजी कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेते हुए देर शाम हो जाने के कारण दूसरे सुबह अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की बात कही। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद हीं मामले का खुलासा संभव है।
परिजनों के अनुसार दोनों मृतक शादीशुदा थे और दोनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। दोनों एक ही समाज से आते हैं और दोनों रिश्ते में मामा भांजा थे। दूसरी ओर इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पुरे गांव में सन्नाटा पसरा है।
448 total views, 1 views today