प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बीते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर बोकारो जिला के हद में कसमार निवासी सहायक प्रोफेसर समीर का शव तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित संस्थान के हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। परिजनों के अनुसार उसकी हत्या की गयी है।
जानकारी के अनुसार समीर की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर परिजनों ने राजभवन से इंसाफ की मांग की है। साथ हीं उक्त मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि दिवंगत समीर के परिजनों ने झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली थाने में जीरो एफआईआर भी दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार समीर तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित करुणा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंसेज (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित थे। समीर के पिता विवेक आनंद के अनुसार बीते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर सुबह समीर का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था।
परिजनों के अनुसार समीर मंगलवार का व्रत करता था और टीका लगता था। लेकिन कॉलेज की तरफ से उसे इसके लिए मना किया गया था। वहीं परिजनों ने वहां पढ़ने वाले कई छात्रों पर कॉलेज के अंदर ड्रग्स और नशे का सेवन करने का आरोप भी लगाया है।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि समीर को हॉस्टल के वार्डन की ड्यूटी मिली थी। इस कारण परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उसकी हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई है। सहायक प्रोफेसर समीर का शव रांची लाये जाने के बाद परिजन राजभवन के पास शव रखकर उनकी संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
175 total views, 1 views today