पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में भुगुड़ी पुलिस स्टेशन के गुआली बस्ती गोपाल साही में लीना घाना नाम की 23 वर्षीय महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी। मृतका के मायके वालो ने इसे हत्या बताया है।
ग्रामीण रहिवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवविवाहिता ने अपने घर में आत्महत्या कर ली, जबकि उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
बताया जाता है कि, वर्ष 2017 में बलानी गोपाल बस्ती के महेश्वर बारिक की बेटी लीना की शादी गोपाल साहिर के अमित कुमार घाना से हिन्दू वैदिक रीति-रिवाज से हुई थी। लीना के भाई रोहित बारिक ने बताया कि शादी के बाद अमित और लीना के बीच झगड़ा होता था।
रोहित की बहन घर पर ही रहती थी और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। बताया जाता है कि बीते 28 अगस्त की सुबह 8 बजे रोहित के ड्यूटी जाने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जब घर पर कोई नहीं था तो लीना ने साड़ी पहनकर घर में लगे पाइप से फांसी लगा ली।
अमित ने बाहर आकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अमित खिड़की काटकर घर में घुस गया। उसे फंदे पर लटकता देख उसे वहां से बचाया और पहले ग्वाली के अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसे जोड़ा स्थित टाटा स्टील हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
टाटा स्टील अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर चुगुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सुबह लगभग सात बजे शव को आवश्यक कार्यवाही के लिए कब्जे में ले लिया।
174 total views, 1 views today