प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल सब्जी मार्केट के समीप 11 जून को एक 30 वर्षीय अधेड़ का शव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
बताया जाता है कि मृतक आदिवासी युवक पंडरा मांझी बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपर घाट के नारायणपुर पंचायत गडरु गांव का रहने वाला था। वह 11 जून की दोपहर किसी कार्य से बोकारो थर्मल आया था। भीषण गर्मी में वह सब्जी मार्केट गया था। रहिवासी संदेह व्यक्त कर रहे है कि तेज गर्मी के कारण संभवतः लू लगने से उसकी मृत्यु हो गयी है।
उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर उसे डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले गई। जहां शवगृह में शव को रख दिया गया। साथ हीं मृतक के परिजनों को दूरभाष पर घटना की सूचना देकर बुलाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद हीं पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।
141 total views, 1 views today