संगीत के साथ समाज सेवा में उत्तरी अनुराधा पौडवाल
मुश्ताक खान/मुंबई। छत्रपति शिवजीमहाराज टर्मिनल (सीएसटी) से लेकर कल्याण स्टेशन (Station) तक के सभी कुली, बूट पॉलिश करने वाले, पेपर स्टॉल धारकों और सभी ठेका सफाई कर्मचारियों को सूर्योदय फाउंडेशन की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दिया गया।
गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक करीब 156 उपरोक्त लोगों को वैक्सीनेट किया गया। बता दें कि सूर्योदय फाउंडेशन (Suryoday foundation) कि संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध गाइका अनुराधा पौडवाल हैं। वो खुद मौके पर मौजूद थीं।
मिली जानकारी के अनुसार नाना पालकर स्मृति समिति के प्रबंधक कृष्णा महाडिक के प्रयास से छत्रपति शिवजीमहाराज टर्मिनल (सीएसट) पर कोविड वैक्सीनेशन का काम संपन्न हुवा। इसका लाभ जनता व यात्रियों की सेवा में लगे सभी कुली, बूट पॉलिश करने वाले, पेपर स्टॉल धारकों और सभी ठेका सफाई कर्मचारियों ने लिया।
इस मिशन को सूर्योदय फाउंडेशन ने और आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। गुरुवार को मध्य रेलवे के सीएसटी से लेकर कल्याण स्टेशन तक के उपरोक्त लोगों ने इस मिशन का लाभ लिया। अब पश्चिमी रेलवे और हार्बोर रेलवे के स्टशनों पर भी सूर्योदय फाउंडेशन द्वारा इस मिशन को चलाया जायेगा।
कृष्णा महादिक के प्रयासों से वैक्सीनेशन का आयोजन सफल रहा। सीएसटी में आयोजित इस मिशन में संगीत की दुनिया में अलग पहचान रखने वाली पद्मश्री डॉक्टर अनुराधा पौडवाल, मध्य रेलवे के डीआरएम शलभ गोयल, सीनियर डीसीएम श्रीमती टी. सुषमा, डीसीएम गौरव झा और नाना पालकर के कृष्ण महादिक आदि मौजूद थे।
252 total views, 1 views today