प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन की ओर से 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिला के हद में विभिन्न गांव मुहल्लो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ हीं रहवासियों से चुनाव में भाग लेने की अपील की गयी।
सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन की ओर से रोहुआ, कोठियां, शेरपुर, नारायणपुर, दीवान रोड आदि कई गांव मुहल्लों सहित विभिन्न जगहों पर संस्था द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को और धारदार बनाने हेतु ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार अनल की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वैसे लोगों को चिन्हित कर उत्साहित करना है जो किसी कारणवश मतदान करने मतदान केन्द्रों पर नहीं जाते हैं अथवा नहीं जाना चाहते हैं। इस अवसर पर संगोष्ठी में शामिल संजीव चौधरी, सतीश पाठक, विजय चौधरी, राहुल कुमार, सतीश झा, रविन्द्र यादव, अरुण राय, प्रदीप यादव, हरिशंकर राय, बैजू ठाकुर एवं बीरेंद्र कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
कार्ययालय संवाददाता/
380 total views, 1 views today