प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार (State Government) के स्वास्थ्य,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के सुलभ जांच, समुचित उपचार तथा जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिये बीते 25 मई से शुरू किए गये अभियान के तीसरे दिन 27 मई तक पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी पंचायत में लगभग 300 घरों में एक हजार पारिवारिक सदस्यों की गणना सर्वेक्षण किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में लगभग 800 हर हैं। सर्वे टीम में अंगवाली उत्तरी पंचायत की सात आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, दो सहिया सदस्य एवं आधा दर्जन सरकारी स्कूल के शिक्षको को प्रशिक्षित कर कार्य मे लगाया गया है। इन लोगों ने बताया कि बे-मौसम वर्षा से इनके कार्य में कुछ व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा घर घर जाकर इन्हें पारिवारिक सदस्यों की संख्या, छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं की संख्या, परिवार में कोई बीमार या किसी की कोविड जांच हुई या नहीं, इन सब की जानकारी लेकर पंजीबद्ध करने का आदेश दिया गया है।
213 total views, 1 views today