प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। नगरीय प्रशासन निदेशालय,नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 02/न0प0नि0/DAY NULM/SUSV-ID&COV/130/2021/1699 दिनांक 08.07.21 के द्वारा चिन्हित पथ विक्रेताओ को क्यूआर बेस्ड आइडी कार्ड एवं क्युआर बेस्ड स्मार्ट कार्ड सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग उपलब्ध कराने हेतु 13 जुलाई को फुसरो नगर परिषद का निरीक्षण किया।
प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी चिन्हित पथ विक्रेताओ को क्युआर बेस्ड आइडी कार्ड एवं सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग बनवाने में सर्वे किया जा रहा है।
उक्त हेतु फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मार्केट, मछली बाजार आदि स्थानों में सर्वे फॉर्म वितरण कर पथ विक्रेताओं को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार पथ विक्रेताओ को फॉर्म भरने के लिए बहुद्देशीय भवन कैम्प का आयोजन कर पुराने एवं नये वेंडर का कार्ड बनाया जाएगा। इस दौरान सीएमएम महेंद्र महतो, सुजीत त्रिवेदी, तपन अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, रीता देवी, चिंता देवी, सुनीता देवी, आकाश मिश्रा शामिल हुए।
514 total views, 1 views today