प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार (State Government) के स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के सुलभ जांच, समुचित उपचार तथा जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिये 25 मई से अभियान को शुरू कर दिया गया है। अभियान आगामी 3 जून तक जारी रहेगा।
इसे लेकर 25 मई को अंगवाली उत्तरी पंचायत में सहिया सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका व शिक्षकों की टीम दो ग्रुप में बंटकर सर्वे किया। एक ग्रुप में सहिया उषा देवी, आंगनबाड़ी सेविका अनिता देवी, शिक्षक रितेश बर्मन ने 51 घरों में तथा दूसरे ग्रुप में आंगनवाड़ी सेविका उर्वशी मिश्रा, सहायिका अनीमा मिश्रा, सहिया सुमित्रा देवी आदि ने 25 घरों में गये। दोनों टीमों ने कुल 319 पारिवारिक सदस्यों का सर्वे किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि इन्हें घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों की संख्या, छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं की संख्या, परिवार में कोई बीमार या किसी की कोविड जांच हुई या नहीं इन सब की जानकारी लेकर पंजीबद्ध किया जा रहा है।
272 total views, 1 views today