फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के अनुबंध कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड कोर्डीनेटर दीपक कुमार कपरदार को धनबाद के निगरानी टीम द्वारा 24 सितंबर को जैनामोड़ बाजार में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर विशेष जांच-पड़ताल के लिए धनबाद ले जाया गया।
बताया जाता है कि प्रख़ंड कोर्डीनेटर दीपक कुमार कपरदार के व्यवहार से प्रखंड के जनप्रतिनिधि परेशान हो गए थे। उसके द्वारा एक एक आवास मद में दस हजार रुपए तक लेने का काम करता था।
इस मामले की जानकारी होने के बाद जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन ने भी कपरदार को चेतावनी देते हुए संभल जाने की सलाह दी थी। इस बात का उसपर कोई भी असर नहीं हुआ। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले बांधडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया हाकीम महतो के साथ साथ भी तू-तू-मैं-मैं हुआ था।
इन्ही बातों को लेकर बा़ंधडीह दक्षिणी मुखिया के द्वारा धनबाद निगरानी टीम को मामले से अवगत कराया गया। इनके नेतृत्व में निगरानी टीम के सदस्यों ने नाटकीय ढंग से जैनामोड़ बाजार दुर्गा मंदिर के सामने से उसे गिरफ्तार किया है।
कपरदार को गिरफ्तारी के बाद जरीडीह प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के कार्यालय में लाकर आवास योजना से संबंधित सभी रिकार्ड फाइल को निगरानी टीम के सदस्य अपने साथ ले गयी।
इस मामले की जानकारी होते ही पुरे प्रखंड क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। सभी कर्मचारी निगरानी टीम के सदस्य से छुपकर भागते देखे गए। जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन ने कहा कि निगरानी टीम के द्वारा जांच किये जाने के बाद ही सारा मामला सामने आयेगा।
534 total views, 1 views today