ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार के निर्देशानुसार सुरक्षा पदाधिकारी बोकारो अपूर्वा मिंज द्वारा 27 अक्टूबर को गोमियां, साड़म एवं पेटरवार के कई खाद्य से संबंधित दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कई सामग्री में एक्सपायरी डेट अंकित नही मिला। साथ ही खाद्य पदार्थ पर बिना उत्पादन तिथि अंकित किये खाद्य पदार्थ मिला जिसका निरीक्षण किया गया।
जांच दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मिंज के अलावा मनोज यादव, गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार एवं पेटरवार थाना के भी पुलिसकर्मी शामिल थे।
प्रहरी संवाददाता/
234 total views, 1 views today