सुरेश मारवाड़ी समाज के गौरवमपूर्ण इतिहास को पुनः स्थापित करेंगे-सुरेन्द्र खेमका
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष चुनाव का परिणाम बीते 28 अप्रैल को घोषित कर दिया गया। चुनाव में रांची के सुरेशचंद्र अग्रवाल 499 मतों के भारी अंतर से विजयी घोषित किए गये।
जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्र ने निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल को बड़े अंतर से पराजित किया है। मतगणना के अनुसार सुरेशचंद्र को 1851 वोट और बसंत मित्तल को 1352 वोट मिले। 66 वोट रद्द किया गया। बताया जाता है कि सुरेश चंद्र को धनबाद से सर्वाधिक वोट मिला है। चुनाव के लिए पूरे राज्य को छह प्रमंडल में बांटा गया था। विजेता रहे सुरेशचंद्र अग्रवाल को सर्वाधिक मत धनबाद प्रमंडल से ही प्राप्त हुए।
मालूम हो कि, धनबाद में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनाव रद्द कर दिया गया था। बाद में यहां पुनर्मतदान कराया गया। हजारीबाग प्रमंडल में सुरेश को 180 वोट जबकि बसंत को 129 मत मिले। यहां पांच वोट रद्द किए गये। इसी तरह पलामू प्रमंडल में सुरेश को 19 और बसंत को 28 वोट मिले। दो वोट रद्द हुए। जबकि, संताल परगना में सुरेश को 181 और बसंत को 229 वोट प्राप्त हुए।
धनबाद प्रमंडल में पुनः मतदान के बाद सुरेश को 616 और बसंत को 180 वोट मिले। वहीं 26 वोट रद्द किया गया।
सुरेश चंद्र अग्रवाल की अभूतपूर्व जीत को लेकर बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका उर्फ़ चिंटू खेमका ने बधाई देते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सुरेश समाज को जोड़ने की प्रवृत्ति से समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हुए मारवाड़ी समाज के गौरवमपूर्ण इतिहास को पुनः स्थापित करेंगे।
बधाई देनेवालो में ओमप्रकाश अग्रवाल, नवीन गर्ग, रामाअवतार कारीवाल, नेमीचंद गोयल, ललित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, शंकर गोयल, आलोक अग्रवाल, राजेश राठी, भवानी शंकर अग्रवाल, सुमित बंसल, छित्तरमल बंसल, रोहित मित्तल, विकास मित्तल, भवानी अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि शामिल है।
24 total views, 24 views today