एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विकास की रौशनी से कोसों दूर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर को विकास के रास्ते पर लाने के लिए जारी संघर्ष में शामिल स्वच्छ एवं संघर्षशील उम्मीदवारों को भाकपा माले समर्थन देगी।
ताजपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह, वार्ड संख्या-26 से वार्ड पार्षद पद पर राजदेव प्रसाद सिंह, वार्ड-27 से आगामी 14 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करेंगे।
इस आशय का निर्णय बीते 9 सितंबर को संपन्न मोतीपुर वार्ड- 26 में ग्रामीणों की बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में बिजली संकट, जर्जर सड़क, नाला, जलजमाव आदि समस्या से आम जनता परेशान है।
पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा इन मुद्दों का न तो अधिकारियों से समाधान कराया गया और न ही अफसरशाही के खिलाफ संघर्ष किया गया। अत: विकास की रौशनी से कोसों दूर बेपटरी ताजपुर को विकास की पटरी पर लाने के लिए भाकपा माले संघर्षशील उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी। भाकपा माले नेता ने संघर्षशील उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाने की अपील ताजपुर नगर वासियों से की।
मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मो. गुलाब, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, मो. एजाज, मो. शकील, अर्जुन कुमार, बासुदेव राय, अर्जुन शर्मा, विष्णुदेव कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, सुनील शर्मा, रामबाबू सिंह, मनोज कुमार सिंह, जीतेंद्र सहनी, शंकर महतो, संतोष कुमार, रंजीत दास, संजीव कुमार राय, अब्दुल क्यूम समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।
166 total views, 1 views today