एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला सदर अस्पताल की जमीन की मापी कर भाजपा नेता मनोज गुप्ता समेत अन्य के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर नागरिक मंच, आइसा, आरवाईए आदि संगठनों के संयुक्त बैनर तले आगामी 27 जुलाई को सरकारी बस स्टैंड से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए आइसा- आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 19 जुलाई को कहा कि सदर अस्पताल केशरेहिंद नेचर के खेसरा क्रमांक-17-18, रकबा 4 एकड़ 71 डिसमिल जमीन पर फैला अस्पताल है। हाल ही में कथित तौर पर भाजपा नेता मनोज गुप्ता द्वारा सिविल सर्जन समेत कुछ अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से अस्पताल के दक्षिण-पश्चिम बाउंड्री को तोड़कर जमीन कब्जा कर लिया गया है।
कब्जा के जमीन पर ईंट का पीलर, सड़क निर्माण एवं ढ़लाई कराया गया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कुछ अतिरिक्त जमीन पर बांस, बल्ला, निर्माण सामग्री रखकर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हैं।
सिंह ने कहा कि सिर्फ सदर अस्पताल ही नहीं जिला के हद में कई तालाब, पोखर, स्कूल, कॉलेज, कुंआ, पुल, सीमा, बेनामी आदि जमीन पर भू-माफिया नगर निगम क्षेत्र समेत संपूर्ण जिले में कब्जा जमाये बैठे हैं। अंचल एवं जिला प्रशासन चैन की नींद सो रही है। यह अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ आम जनता को इक्ट्ठा कर आंदोलन चलाया जाएगा।
माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर अस्पताल की जमीन मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कर जमीन वापस लेने, दोषियों पर कारवाई करने अन्यथा आगामी 27 जुलाई को आइसा, आरवाईए, नागरिक मंच के बैनर तले सरकारी बस स्टैंड से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की है। माले नेता ने जिलावासियों से इस आंदोलन में भाग लेकर अस्पताल की जमीन बचाने के लिए आगे आने की अपील की है।
161 total views, 1 views today