एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोर्ट परिसर में स्टाम्प की किल्लत बताकर स्टाम्प वेंडरों द्वारा मनमाना वसूली किया जा रहा है। इसके खिलाफ भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल जल्द ही समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे।
उक्त आशय की जानकारी 3 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रहिवासियों की शिकायत पर भाकपा-माले टीम समस्तीपुर स्थित कोर्ट परिसर पहुंचकर कई स्टाम्प वेंडरों के बगल में खड़े होकर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने खुद 10 रूपये का नन ज्युडिशियल स्टाम्प कई वेंडरों के पास खोजने एवं नहीं मिलने पर 20 रुपये का स्टाम्प खरीदने की बात कही। माले नेता ने बताया कि बैंक से लोन लेने, जमीन मोरगेज करने, किरायानामा बनाने, जमीन रजिस्ट्री कराने आदि न्यायिक एवं गैर न्यायिक कार्यों में स्टाम्प की जरूरत होती है।
यहाँ स्टाम्प का किल्लत बताकर जरूरतमंदों से मनमाना वसूल किया जा रहा है। माले नेता ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कोर्ट परिसर में अवैध वसूली अन्याय है। इसके खिलाफ भाकपा-माले संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी।
151 total views, 1 views today