सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन जुलूस निकालकर सीएम को सौंपेंगे मांगपत्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के लोहार टोली वार्ड-10 के रहिवासी आगामी 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के ताजपुर आगमन पर मांग पत्र सौंपेंगे। स्थानीय भूमिहीन अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को पहुंच पथ समेत अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपेंगे।
इस आशय का निर्णय 6 फरवरी को लोहार टोली में एक बैठक का आयोजन कर लिया गया। बैठक की अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार ने की।
बैठक में प्रमिला देवी, सुनीता देवी, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी पहुंच पथ के अभाव में यहाँ के रहिवासी गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि शादी, शवयात्रा हो या बीमार का ईलाज, यहाँ चार पहिया वाहन तक का आना-जाना नहीं होता।
कई लोग अपनी बेटी की विदाई एवं बहु को दरबाजे पर स्वागत करने का सपना संयोजे असमय काल कवलित हो गये। एम्बुलेंस दरबाजे पर नहीं पहुंचने से दर्जनों रहिवासी की समय पर इलाज नहीं होने के कारण आकस्मिक मौत हो चुकी है। अग्नि कांड में कई घर फायर ब्रिगेड के इंतजार में स्वाहा हो चुके हैं।
माले नेता नेता ने कहा कि पहुंच पथ से बंचित दलित-गरीब बस्ती में जमीन की व्यवस्था कर पहुंच पथ बनाने का सरकार का निर्देश है। कई बार सीओ- बीडीओ को आवेदन दिया गया, लेकिन पहुंच पथ नहीं बन सका। जबकि स्टेट बियरिंग का मात्र 14 फीट का डेड चैनल की जमीन हीं उपलब्ध है।
माले नेता ने बताया कि सरसौना मुसहरी, मोतीपुर- फतेहपुर- रहीमाबाद रविदास टोला एवं मुस्लिम टोला, मौलानाचक- चित्रसेन- अहलेतगमा पोखर, हरिशंकरपुर बघौनी, धुनियाटोल समेत प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में पहुंच पथ की व्यवस्था करने, पोखर के भिंडे समेत सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवारों को पर्चा, आदि।
वास भूमि- आवास, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने आदि मांगों को लेकर पीड़ित परिवार आगामी 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के ताजपुर आगमन पर अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर मांग पत्र सौंपेंगे।
164 total views, 1 views today