एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर में मनरेगा से एक लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में भारी बंदरबांट के खिलाफ भाकपा माले जोरदार संघर्ष की शुरुआत करेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए 28 दिसंबर को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra prasad singh) ने कहा कि मनरेगा से बतौर सरकारी सहायता 1 लाख 60 हजार रूपये पशुपालक किसानों को शेड बनाने में देने का प्रावधान है। मनरेगा से संबंधित कर्मियों की मिलीभगत से इसमें पशुपालकों से भी मोटी राशि वसूला जाता है। राशि नहीं देने पर वास्तविक पशुपालकों के जगह मैनेज्ड पशुपालकों को इसका लाभ देकर राशि उगाही किया जाता है।
माले नेता सिंह ने कहा कि इस बारे में योजना, गबन, निर्माणाधीन शेड, नाजायज वसूली आदि की विस्तृत जानकारी एवं कागजात प्राप्त करने की कोशिश करने एवं तत्पश्चात आंदोलन शुरू करने की घोषणा माले द्वारा जल्द ही किया जाएगा।
376 total views, 1 views today