पैक्स अध्यक्ष विजय महतो के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी हो-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में रोसड़ा थाना के चकथात पुर्वी पंचायत के खैरा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष सह सीएसपी संचालक 40 वर्षीय विजय महतो-40 (राजद नेता) की हत्या कर दिया गया। उक्त घटना की निंदा भाकपा माले (Bhakpa Male) समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है।
विदित हो कि सीएसपी के निकट ही 16 दिसंबर की अहले सुवह फूलो महतो के पुत्र पैक्स संचालक विजय महतो की लाश देखी गई। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्याकांड की खबर सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना पर भाकपा माले नेता सिंह ने जिले में बढ़ रहे हत्या- अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग बिहार के नीतीश सरकार के जिला प्रशासन से की है। माले नेता ने विजय महतो के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने, परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।
विजय महतो हत्याकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि जिले में बगैर हत्या- अपराध का शायद ही कोई दिन बीतता है। कानून- व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति घोर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसपर यथाशीघ्र रोक लगनी चाहिए।
199 total views, 1 views today