एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad Singh) ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को एक ईमेल समेत वाट्सएप आवेदन देकर समस्तीपुर (Samastipur), दलसिंहसराय एवं पटोरी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर को टेक्निशियन, एनेस्थेटिक कर्मी की नियुक्ति/प्रशिक्षित कर तत्काल चालू करने की मांग की है।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि कोविड काल में वेंटिलेटर से मरणासन्न मरीजों की जान बचाई जा रही है। समस्तीपुर, दलसिंहसराय एवं पटोरी अनुमंडल अस्पताल में 3-2-2 वेंटिलेटर उपलब्ध होने की जानकारी मिली है, लेकिन टेक्निशियन, एनेस्थेटिक चिकित्सक/कर्मी आदि के आभाव में ये यूँ ही बेकार पड़े हैं। परिणामस्वरूप गंभीर रोगी की रेफर के बाद अन्यत्र ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी अकाल मृत्यु हो जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा है कि यदि टेक्निशियन, एनेस्थेटिक कर्मी आदि का अभाव है तो प्रशिक्षु टेक्निशियन, कर्मी को तत्काल प्रशिक्षण देकर उक्त कार्य को संपादित कराकर गंभीर रोगी को जिले में ही बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
281 total views, 1 views today