लोकसभा में माले सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रीपेड मीटर पर रोक की मांग आसन से की
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले के आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने बीते 6 अगस्त को लोकसभा में प्रीपेड मीटर को जनता का खून चुसने वाला बताकर इस पर रोक लगाने की मांग की।
दूसरी ओर प्रीपेड मीटर को त्रुटिपूर्ण बताते हुए भाकपा माले महिला संगठन ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में समस्तीपुर की सड़क पर उतर कर प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से की। उक्त जानकारी भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 7 अगस्त को दी।
माले नेता सिंह ने बताया कि प्रीपेड मीटर के खिलाफ बीते 6 अगस्त को समस्तीपुर की सड़क से देश के सदन तक आवाज बुलंद किया गया। भाकपा माले के आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रीपेड मीटर को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे जनता का खून चुसने वाला कहकर इसे बंद करने की मांग लोकसभा में की।
वहीं दूसरी ओर भाकपा माले एवं ऐपवा के दर्जनों कार्यकर्ता ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर विवेक विहार मुहल्ला एवं काशीपुर में सड़क पर उतर कर आंदोलन किया।
ऐपवा नेत्री ने इस दौरान आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर त्रुटिपूर्ण है।
लगातार मीटर तेज चलने की शिकायत मिल रही है। इसके अलावे सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होना, रिचार्ज रहने के बाबजूद बिजली आपूर्ति बंद हो जाना, 15-15 दिन तक बिजली खपत व अन्य जानकारी मीटर में अपडेट नहीं होना, खराबी आने एवं बिल में गड़बड़ी का स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं होना, रिचार्ज मैसेज नहीं आना, शाॉट लगने पर मीटर का औभरलोड हो जाना, रिचार्ज एमाउंट एवं बिल में अंतर होना आदि कई गड़बड़ियां मीटर में मौजूद बताकर ऐपवा नेत्री ने इस पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से की।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा समस्तीपुर जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रीपेड मीटर पर रोक की मांग को लेकर जारी धारावाहिक आंदोलन को जायज बताते हुए इस मुद्दे को लोकसभा में भाकपा माले सांसद द्वारा उठाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रीपेड बंद होने तक संघर्ष जारी रखने की घोषणा की गई।
152 total views, 1 views today