एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड सह अंचल परिसर में लगाने की मांग भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से की है।
माले नेता सिंह ने 6 फरवरी को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ताजपुर नगर एवं प्रखंड के हद में न किसी सरकारी कार्यालय परिसर में और न ही किसी सार्वजनिक चौक- चौराहे पर बाबासाहेब का प्रतिमा लगा है। यहाँ तक कि कई सरकारी कार्यालयों में अन्य नेतागण, स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर टंगी रहती है लेकिन बाबा साहेब का नहीं।
ऐसी स्थिति में उनकी जयंती, परिनिर्वाण दिवस समेत अन्य सरकारी कार्यकर्मों पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद न कर पाने का मलाल उनके लाखों अनुयायियों को सताता है। माले नेता ने ताजपुर प्रखंड प्रशासन, समस्तीपुर जिला प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से बाबा साहेब का प्रतिमा ताजपुर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में लगाने के लिए जारी संघर्ष में आगे आने की अपील की है।
186 total views, 1 views today